राजस्थान पाली जिले की जानकारी और घूमने की जगह
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका राजस्थानी लिरिक्स में आज हम आपको पाली जिला की कुस महत्वपूर्ण बाते करेंगे पाली शहर जो जाना जाता है वर्ल्ड फेमस मेहँदी के लिए यहां की मिठाईया गुलाब हलवा की तो बात ही निराली है वही मंदिरो की तो गिनती नहीं है प्राचीन समय में राजस्थान का ट्रेड सेन्टर के नाम से भी जाना जाता था तो आज के इस ब्लॉग में जानेगे पाली से जुड़े फैक्ट्स और जानकारिया तो शुरू करते है
पाली जो राजस्थान राज्य के पछिम में स्थित एक धार्मिक शहर है जो राजस्थान की राजधानी जयपुर से 300 किलोमीटर और जोधपुर से 70 किलोमीटर और वही उदयपुर से 185 किलोमीटर की दुरी पर बचा हुआ है
जो राजस्थान में सर्वाधिक 8 जिलों से अपनी बोन्ड्री शेयर करता है जो है नागौर अजमेर राजसमंद उदयपुर सिरोही जालोर बाड़मेर और जोधपुर टोटल 12387 किलोमीटर वर्ग में फैला पाली राजस्थान में एरिया के हिसाब से राजस्थान में फैला 10 वा बड़ा शहर है और इसकी टोटल जनसंख्या 2011 के अनुसार 21 लाख के आस पास है
जो जनसख्या के हिसाब से राजस्थान का 14 वा सबसे बड़ा शहर है यह के लोग हिंदी मारवाड़ी और गोडवाडी भाषा बोला करते है प्राचीन समय में पाली पर पालीवाल बर्हाम्णो का निवास था इसलिए पाली को पहले पालिका और फिर इसे पाली नाम से जाना जाने लगा
क्या आपको पता है अकेले पाली में 48 बांध है और पछिम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध भी पाली में स्थित है इसकी टोटल केपिसिटी 7880 मिलियन क्यूबिक फिट के आस पास है जो फेमस है अपने प्रवासी पक्षियों और मगरमच्छ के लिए यहाँ की पहाड़ियों में आप तेंदुए को भी देख सकते है
16 वि सताब्दी की लाजवाब रानी और भगवान् श्री कृष्णा की भक्त मीरा बाई का जन्म पाली के कुड़की गांव में हुआ था कहा जाता है की वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म अपने ननिहाल जूनि काश्री पाली में ही हुआ था और 2011 में उनकी प्रतिमा लगाई गई वैसे कई हिस्टोरिकल फैक्ट्स के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ में हुआ था
पाली फेमस है अपने सोजत सिटी के मेहँदी के कारन यहाँ मेहँदी 90 % इंडिया का उत्पादन 130 देशो में एक्सपोर्ट की जाती है पाली दूध से बने गुलाब हलवा के लिए विश्व में परषिद है इसके आलावा पाली का मारवाड़ी अचार भी बहुत परषिद है वही पाली के फेमस फ़ूड है कचोरी मिर्चीवड़ा मारवाड़ी कुल्फी और गोला आइस्क्रीम इत्यादि
पाली की उमेद मिल यह राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मील है जो की जोधपुर के महाराज उमेदसिंह ने 1942 में बनाया था वही पाली अपने कपास पोलिस्टर और रुबिया ब्लाउज के आयत और निर्यात में राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है और पाली को राजस्थान का टेक्सटाइल हब के रूप में भी जाना जाताहै
बात करे यह की प्रमुख उद्योगों की तो मेहँदी सूती कपडे की रंगाई सफाई बारिश की छतरी बनाने का काम खेती के उपकरण सीमेंट उद्योग समङा उधोग और पथरर और मार्बल की फिनिसिंग आदि उधोग है पाली अपने पिंक गोट यानि गुलाबी बकरियों के लिए भी जाना जाता है इसके अलावा राजस्थान में सर्वाधिक wollastonite पाली में होता है तिल और सनफ्लॉवर भी पाली में होता है फैक्ट्स तो ये है की राजस्थान का प्रथम स्वर्ण जैन मंदिर पाली के फालना में मौजूद है जबकि पाली के रणकपुर जैन मंदिर को भारत के टॉप 5 जैन तीर्थ स्थलों में शामिल किया गया है इसमें 1444 नक्कासीदार खम्बे है
वही पाली का सबसे पुराना मंदिर है सोमनाथ मंदिर इसको 1152 ईस्वी में सालू के शासक कुमार पाल ने बनाया था यह के लोकप्रिय फेस्टिवल है रणकपुर फेस्टिवल और दूसरा है सोनाणा खेतलाजी फेस्टिवल और यहाँ की गाड़िया Rj 22 से रिजिस्ट्रेड होती है व्ही नार्थ वेस्टर्न रेलवे में अजमेर के बाद मारवाड़ जक्शन सबसे अधिक कमाई करने वाला स्टेशन है वैसे पाली शहर मारवाड़ के अनतर्गत आता है जहा कही चौहानो राठोड़ो और मारवाड़ों ने राज किया लेकिन 1857 में पाली के अहुवा में अंग्रेजो के खिलाफ यहाँ के ठाकुरो ने एक अहम् सवतंत्रा आंदोलन लड़ा इन सब के अलावा पाली के कुश फेमस लोक्शन भी है जो है
1. रणकपुर जैन मंदिर
2 जवाई बांध और जवाई सफारी
3 ॐ बन्ना धाम
4 सोजत किला
5. घाणेराव एडवेसर
6 . सोमनाथ मंदिर
7. नारलाई आई माताजी
8. आशापुरा माता नाडोल
9. सोनाणा खेतलाजी मंदिर
10. जैन गोल्डन टेम्पल फालना
11. जाडन आश्रम
12. बांगर म्युसियम
13. हटूण्डी रता महावीरजी
14. लखोटिया गार्डन
15. परशुराम महादेव गुफा
16. निम्बोनाथ मंदिर
17. मीरा फोर्ट
18. महाराणा प्रताप स्मारक
19. पावन धाम जैतारण
20. भाटून्द विलेज ऑफ़ टेम्पल ,दरगाह पीर मस्तान ,और सरदार समद पैलेस
आपको दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अपनी View And Facts About Pali District Rajsthan राजस्थान पाली जिले की जानकारी और घूमने की जगह के बारे में आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताये और आप कही और जिलों के बारे में जानना सहते है तो वो भी कमैंट्स करके बताये धन्यवाद