Views & Facts About Jodhpur City Hindi
जोधपुर शहर की स्थापना राठौड़ वंस के राजपूत प्रमुख राजजोधा ने 1459 में किया था उन्ही के नाम इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया जो राजस्थान की राजधानी जयपुर सिटी के बाद सबसे ज्यादा जनसख्या वाला दूसरा नम्बर का सिटी है जोधपुर वेस्टर्न टुरिस्ट की सबसे फेमस सिटी है जो अपने फोर्ट प्लेस जिल गार्डन ओर मंदिरो के लिए दुनिया भर में मशूहर है
दोस्तो अब जानते है जोधपुर के सबसे बड़े 10 फैक्ट्स के बारे में
दोस्तो जोधपुर राजस्थान के बीचों बीच मे स्थित है इसलिए इसे राजस्थान का दिल भी कहा जाता है
1.First Facts Jodhpur
जोधपुर अपने नीले घर यानी Blue building के कारण बहुत फेमस है खास वो घर जो मेहरानगढ़ के आस पास है इसलिए ही जोधपुर को ब्लू सिटी कहा जाता है यह के घरों का नीला रंग होने का 2 कारण मुख्य रूप कहा जाता है
1.जब राजजोधा ने मेहरानगढ़ किले का निर्माण किया था तब ब्राह्मण कास्ट के लोगो ने इस किले के आस पास ही अपना घर बनाया था ओर इन सभी घरों को नीले रंग का रंग किया था जो एक तरह से ब्राह्मण जाति के घरों की पहसान थी
2.ओर दूसरा कारण सूर्य की किरणों को बहुत रेफलक्ट करता है जिसके कारण ज्यादा गर्मी के करण भी घरो के अंदर का तापमान ठंडा रहता है
2.Second Facts Jodhpur
जोधपुर को राजस्थान का न्यायक राजधानी भी कहा जाता है क्योंकि राजस्थान की हाई कोर्ट जोधपुर में स्थित है ओर इसके अलावा राजस्थान के सरकारी विभाग जैसे मौसम विभाग नार्कोटिज विभाग CBI कस्टम ओर वस्त्रा मंत्रालय आदि जोधपुर में मौजूद है
3.Third Facts Jodhpur
राजस्थान के जोधपुर में स्थित उमेद भवन प्लेस पूरे दुनिया की सबसे बड़ी ओर सबसे महंगी होटल है हाल ही में किये एक सर्वे के मुताबिक ये दुनिया की सबसे बड़ी हेरीटेज होटल मेसे एक है इस होटल को साल 1943 में बनाया गया था जोकि मुम्बई में स्थित ताज होटल का पार्ट है
4.Four Facts Jodhpur
ऐसा कहा जाता है कि एक सन्यासी जिसका नाम चिडियानाथजी था जिनको पकसियों का भगवान भी कहा जाता था उन्होंने जोधपुर शहर को सबसे ज्यादा गरम ओर सूखा होने का श्राप दिया था यही कारण है कि जोधपुर में सबसे ज्यादा बारिश होने के बावजूद भी जोधपुर को हरेक 3 साल या 4 साल के बाद भयंकर सूखा का सामना करना पड़ता है
5.Five Facts Jodhpur
जोधपुर घूमने के लिए सबसे बेस्ट ओर अच्छी जगह माना जाता है क्योंकि यहाँ घूमने के लिए एक से बढ़कर एक हिस्टोरिकल प्लेस ओर बहुत ज्यादा किले मौजूद है जैसे मेहरानगढ़ का किला ओर जसवंतथड़ा उमेद भवन प्लेस कायल जिल नेहरू पार्क मंडोर गार्डन आदि घूमने की जगह मौजूद है
6.Six Facts Jodhpur
जोधपुर की गेजेटियस ओर हिन्दू रामायना के अधीरा मूल रूप से जोधपुर के निवासी थे जिनको सुरवीर योद्धा माना जाता था ऐसा कहा जाता है कि ये वही अधीरा सुरवीर थे जिन्होंने महाभारत की लड़ाई में दुर्योधन का साथ दिया था
7.Sevan Facts jodhpur
मेहरानगढ़ का किला तकरीबन 150 मीटर उसे पहाड़ी पर बना भारत के सबसे बड़े किले मेसे एक है इस किले से जोधपुर का शानदार नजारा देखा जा सकता है इस किले का निर्माण राजजोधा ने साल 1459 में सवनिक ओर सुरक्षा के लिए करवाया था
8.Eight Facts Jodhpur
साल 2014 में जोधपुर मोस्ट एस्ट्रा ओडिनरी प्लेस की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था जोकि भारत के लिए टूर एंड ट्रेवल के लिए सबसे बड़ी असिवमेंट है
9.Nine Facts Jodhpur
जोधपुर को सन सिटी यानी सूर्यनगरी भी कहा जाता है क्योंकि यह पर सूर्य का प्रकाश राजस्थान के दूसरे स्थानों के मुकाबले सबसे ज्यादा देर तक रहता है जिसके चलते यहाँ के पत्थर के बने मकान ज्यादा गर्म हो जाते है
10. Ten Facts Jodhpur
जोधपुर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री वालो का भी पसिन्दा फ़िल्म शूटिंग लोकशन है यह पर कई सारी बॉलीवुड हॉलीवुड हिंदी फिल्म की सूटिंग की गई है जिसमे शुद्ध देसी रोमांस शक्ति द पावर जंगल बुक दफा हम साथ साथ है जैसी बहुत सी फिल्मो की शूटिंग की जा सकी है
दोस्तो आपको जोधपुर के बारे में ये फैक्ट्स कैसे लगे कॉमेंट्स करके जरूर बताएं ओर अगर आपको ओर किसी शहर के फैक्ट्स के बारे में पोस्ट सहिए तो जरूर बताएं धन्यवाद